Homeउत्तर प्रदेशसफर होगा आसान,राजधानी लखनऊ से सटे इन 115 रूटों के लिए हर...

सफर होगा आसान,राजधानी लखनऊ से सटे इन 115 रूटों के लिए हर 10 मिनट पर मिलेगी बसे,किराया भी लगेगा कम

लखनऊ से सटे 115 मार्गों पर परिवहन सेवाएं और भी ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के लोगों को अब यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और उन्हें बेहतर तरीके से यात्रा करने का मौका दिया जाएगा।

छोटे-छोटे रूटों पर यात्रियों को हर 10 मिनट पर निजी वाहन मिल सकेंगे। इसके लिए 40 बस मालिकों ने परमिट के लिए आवेदन किया है। इन आवेदनों पर 22 सितंबर गुरुवार को मंडलायुक्त के यहां बुलाई गई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव रामफेर द्विवेदी ने जानकारी दिया कि सभी वाहन स्वामियों के आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। गुरुवार के दिन बैठक में परमिट मुद्दों की चर्चा के बाद यह फैसला ले लिया जाएगा।

इसके अलावा उच्च न्यायालय, राज्य परिवहन अपीलीय और विभिन्न आदेशों के अनुपालन में अंतिम फैसला होगा। वही टेंपो परमिट पर ऑटो परमिट रिप्लेस करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

एसटीए की बैठक 11 अक्तूबर को

स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑथार्रिटी (एसटीए) की बैठक 11 अक्तूबर को परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर बुलाई गई है। जिसमें प्रदेश भर के कई नए रूटों पर बस परमिट पर फैसला होगा। जिससे आम जनता को ज्यादा से ज्यादा परिवहन सेवाएं मिल सके। यह जानकारी एसटीए सचिव ममता शर्मा ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular