सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए राहत की खबर है. बता दें, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, UPPCL ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 को शुरू होगी. वहीं अप्लाई करने के लिए 12 सितंबर 2022 तक मौका दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 12 सितंबर है.
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपीपीसीएल में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1033 पद भरे जाएंगे. इनमें 416 पद अनारक्षित हैं. वहीं 216 पद एससी के लिए, 20 पद एसटी के लिए, 278 ओबीसी के लिए एवं 103 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो यह 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. जो कि कुल 180 अंकों का होगा. परीक्षा अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है. साथ ही उम्मीदवारों को 20 अंक का टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा.
सैलरी
पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को ₹27200 से लेकर ₹86100 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/2022080317385618701717_VSA_03082022.pdf पर जाएं और भर्ती के नोटिफिकेशन से सभी जानकारी चेक करें.