Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान,यूपी पुलिस को अब मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता,साथ...

सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान,यूपी पुलिस को अब मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता,साथ ही मिलेगी यह बड़ी सुविधाएं

आज पुलिस स्मृति दिवस है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचकर शोक परेड की सलामी ली गई और 263 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुलिस कल्याण से जुड़े कई तरह के ऐलान किए गए हैं.

इनमें पुलिसकर्मियों को अब साइकिल भत्‍ते की जगह मोटरसाइकिल भत्‍ता और पांच लाख रुपए तक के मेडिकल खर्च को डीजीपी द्वारा स्‍वीकृत किए जाने की घोषणा शामिल है। अब पुलिस विभाग में अंग्रेजों के समय से उत्तर प्रदेश निरीक्षक के साथ-साथ अन्य पदों के जवानों के लिए सरकार साइकिल बता दे रही थी लेकिन इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया है और अब जवानों को मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाएगा क्योंकि अब कोई भी जवान साइकिल पर किसी भी तरह के कार्य करने को नहीं जाता है.

उन्‍होंने कहा कि 2021-2022 में कर्तव्‍य की वेदी पर अपने प्राण न्‍यौच्‍छावर करने वाले शहीदों में यूपी पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्‍होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों को आश्‍वस्‍त किया कि प्रदेश सरकार उनकी सभी जरूरी आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए हमेशा तत्‍पर रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी पुलिस के अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों को मानकर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त रखने, अपराधों पर नियंत्रण करने और प्रदेश के सौहार्द को स्‍थापित करने और विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने जवानों को सम्मानित किया और साथ ही साथ कहा कि वह लोग जैसे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इनके लिए उन्हें दिल से शुक्रिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular