HomeMotivationalहर कॉम्पिटेटिव एक्जाम में हुए फेल लेकिन नहीं मानी हार,अंततः बने...

हर कॉम्पिटेटिव एक्जाम में हुए फेल लेकिन नहीं मानी हार,अंततः बने आईएएस अफसर,जानिए लक्ष्य की कहानी

यूपीएससी की परीक्षा में भी कई तरह के एवरेज स्टूडेंट रिजल्ट देते हैं. हर साल लाखों विद्यार्थियों UPSC की परीक्षा देते हैं और उसमें से कुछ विद्यार्थी सफल भी होते हैं. कुछ विद्यार्थी कड़ी मेहनत के बाद भी असफल हो जाते है.

आज हम आपको लक्ष्य सिंघल की कहानी बताने वाले है, जिन्होंने अपने पड़ोसी को देखकर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने का फैसला किया.उन्होंने 9 वी क्लास तक कुछ बनने का नहीं सोचा था. लेकिन बाद मे उन्होंने ग्रेजुएशन मे आकर सोचा की मुझे आईएएस बनना है. फिर उन्होंने कड़ी मेहनत किया.

परिजनों को भी नहीं था भरोसा-

12वी के बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का सोचा , लेकिन उनके पापा ने उनका एडमिशन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नाम लिखा दिया , ताकि वे नौकरी ना लगने पर परिवार का बिजनेस संभाल सकें.उनके परिवार को यकीन नहीं था की वह UPSC क्रैक कर पाएंगे लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से यह सपना पूरा कर दिखाया.

पहले प्रयास से बढ़ा कॉन्फिडेंस-

वो पहले प्रयास मे इंटरव्यू राउंड तक पहुचे लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो सका.दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 38 प्राप्त कर ली.वह अपने हौंसला से अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.

अन्य कैंडिडेट्स को लक्ष्य की सलाह-

लक्ष्य सिंघल ने अन्य विद्यार्थियों को सलाह दिया की कड़ी मेहनत से ही आप अपना लक्ष्य हासिल कर पाएंगे. बस आप सही रणनीति से कोशिश करे और मेहनत करे.लक्ष्य ने बताया की upsc मे धैर्य रखने की जरूरत होती है. असफलता से कभी हार नहीं मानना चाहिए बल्कि हर हाल मे डटे रहो ज़ब तक सफल ना हो जाओ.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular