शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर है. शाहरुख के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों फैंस हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद शाहरुख खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
अक्सर लोगों का सपना होता है कि शाहरुख खान आज जो शानो शौकत वाले जिंदगी जी रहे हैं वह हर कोई जिए, लेकिन शाहरुख खान के लिए इतनी ऊंचाई पर पहुंचना आसान नहीं था. शाहरुख खान का बचपन गरीबी में बीता लेकिन उनकी जिंदगी में तब सबसे बड़ा तूफान आया जब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान का निधन हो गया. शाहरुख खान के पिता के निधन के बाद शाहरुख खान का पूरा परिवार टूट गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कामयाबी की राह में दम पर तय किया.
2012 में शाहरुख खान एक इंटरव्यू दिया था,उस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि मैं अपने पिता की तरह मरना नहीं चाहता. उन्होंने अपने पिता को सबसे सफल फेलियर बताया और कहा कि मेरे पिता के जाने के बाद मेरी जिंदगी में काफी ज्यादा खालीपन आ गया था.इस खालीपन को भरने के लिए वह एक्टिंग करने लगे.
शाहरुख खान के पिता को कैंसर जैसी भयानक बीमारी थी.ज़ब शाहरुख खान के पिता की मौत पिता 15 साल के थे.ड्राइवर ने शाहरुख खान के पिता की बॉडी उनके घर तक लाने से मना कर दिया. तब शाहरुख खान को ड्राइविंग भी नहीं आती थी लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे गाड़ी चला कर अपने पिता के बॉडी को अपने घर तक लाये.उनकी मां ने मुझसे पूछा कि तुम्हें गाड़ी चलाने का आयी, उस समय उन्होंने जवाब दिया था कि बस अभी.
पिता की मौत के बाद शाहरुख खान की बहन को गहरा सदमा लग गया और वह 2 साल तक डिप्रेशन में चली गई. शाहरुख खान ने खुद को संभाला और परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए एक्टिंग करने लगे. शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें अपने पिता के ऊपर गर्व है.