रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से आगरा रेल मंडल की कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है।। कई ट्रेनों के ठहराव के समय में कटौती होगी तो वहीं कई ट्रेनों के ठहराव का विस्तार भी होगा तो आइए जानते हैं ट्रेनों की नई टाइम टेबल।
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
ट्रेन का नाम, स्टेशन का नाम, वर्तमान समय, एक अक्टूबर से प्रस्थान का समय
– आगरा कैंट- नई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट, सुबह छह बजे, सुबह 5.45 बजे
– आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू, आगरा कैंट, शाम 4.35 बजे, शाम 4.15 बजे
– कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, आगरा कैंट, आगमन सुबह 10.40 बजे, सुबह 10.15 बजे
– मथुरा-कासगंज एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन, सुबह 5.40 बजे, 5.45 बजे
– अलवर मथुरा एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन, शाम 4.50 बजे, 4.55 बजे
यह हैं नई ट्रेन
– इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
– दिल्ली-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रतिदिन
– खजुराहो, टीकमगढ़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन
– कानपुर ब्रह्मवर्त मेमू विशेष ट्रेन, प्रतिदिन
– फफूंद-इटावा मेमू, प्रतिदिन
इन ट्रेनों का विस्तार
– प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : सप्ताह में चार दिन वाया सीकर-चुरू-रतनगढ़
– गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस : प्रतिदिन भटिंडा तक
– अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक किया गया
गाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन
– प्रयागराज-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : यह ट्रेन प्रयागराज के बदले अब सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी
– वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस
ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
– छपरा-लोकमान्य तिलक, टर्मिनस। यह साप्ताहिक ट्रेन है। एक नवंबर से यह ट्रेन चंदारी-कानपुर सेंट्रल-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन के बदले चंदारी-कानपुर सेंट्रल लोको केबिन-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन से होकर चलेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन में अब रुकेगी।