Homeउत्तर प्रदेश11 से 17 सितम्बर तक लखनऊ नहीं आएगी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन,Railway के...

11 से 17 सितम्बर तक लखनऊ नहीं आएगी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन,Railway के द्वारा इंटरलाकिंग के चलते कई ट्रेनों को किया रद्द

लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। रेलवे ने 11 से 17 तक बाघ एक्‍सप्रेस को निरस्‍त कर दिया है। हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़, पालसित और रसूलपुर स्टेशनों पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए रेलवे नान इंटर लाकिंग करने जा रहा है।

इस कारण ट्रेन 13019 बाघ एक्सप्रेस 10 से 16 सितंबर तक हावड़ा से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 11 से 17 सितंबर तक लखनऊ नहीं आएगी। जबकि वापसी में ट्रेन 13020 बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 12 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 13 से 19 सितंबर तक लखनऊ नहीं आएगी।

इसी तरह मुजफ्फरपुर-सगौली डबलिंग के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे 11 से 13 सितंबर तक आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलाएगा। जबकि मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 12 से 14 सितंबर तक इसी रास्ते से चलेगी।

ट्रेन 19038 अवध एक्सप्रेस 12 से 14 सितंबर तक और बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस 11 से 12 सितबर तक इस मार्ग से चलेगी। दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 13 सितंबर को गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर होकर चलेगी।

वहीं 12 सितंबर को 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल- सगौली के रास्ते चलेगी। कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते 12 सितंबर को, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular