Homeलखनऊ15 जून से लखनऊ से इन आठ शहरों के लिए मिलेंगी एसी...

15 जून से लखनऊ से इन आठ शहरों के लिए मिलेंगी एसी बस, जानें कैसे होगी सीटों की बुकिंग

कोरोना कर्फ्यू हटते ही एसी बसों की मांग बढ़ गई। रोडवेज अपनी रूटीन की एसी बसों को बढ़ाने जा रहा है। ये बसें लखनऊ से आठ महानगरों के बीच चलेंगी। चिन्हित रूटों पर 64 अतिरिक्त बसें चलेंगी जिसमें एसी जनरथ, शताब्दी और वोल्वो बसें हैं। इन बसों का संचालन 15 जून से होगा। परिवहन निगम की ऑनलाइन सीट बुकिंग में एसी बसों की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। आठ रूट चिन्हित किए गए हैं जहां एसी बसों की मांग ज्यादा है। क्षेत्रीय प्रंधक पल्लव बोस ने बताया कि अतिरिक्त बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग 13 जून की रात से खुलेगी। किराये में कोई बदलाव नहीं है। वहीं बसों का संचालन शाम चार बजे से रात बारह बजे तक हर घंटे किया जाएगा।

इन रूटों पर 8-8 अतिरिक्त बसें चलेंगी

लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली व बलिया रूट चिन्हित किए गए हैं। क्योंकि इन रूटों पर एसी बसों से चलने वाले यात्रियों की संख्या काफी है।

आलमबाग बस अड्डे से चलेंगी बसें

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल से होगा। इसके लिए प्लेटफार्म 25, 26, 27 व 28 तय किए गए हैं। ये बसें रात 12 बजे तक यात्रियों की मांग पर संचालित की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular