Homeलखनऊ17-19 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश,...

17-19 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश, इस बार जल्द आएगी सर्दी

पूरे उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. रात के समय बहुत जल्द ही अब ठंड जैसा माहौल दिखने लगेगा. कल से उत्तर प्रदेश में आसमानों में बादल छाए दिखने लगेंगे ऐसा अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. 17-18 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है. कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ-साथ बर्फ भी गिर सकते हैं. भारी बारिश के दौरान लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश इकाई मैदानी इलाकों में दिवाली तक बारिश के कारण सर्दी दस्तक दे सकती है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हवा की क्वालिटी खराब हो गई है. मेरठ गंगानगर जय भीम नगर आगरा इत्यादि शहरों में हवा की क्वालिटी काफी खराब हो गई है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार समय से पहले ही सर्दी दस्तक दे सकती है. हर साल के मुकाबले इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है.

40-50 किमी की रफ़्तार से चलेंगी तेज हवाएं-

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 से 18 अक्टूबर के बीच होने वाली भारी बारिश के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान कोई भी घर से बाहर ना निकले और अपने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. आपको बता दें कि मेरठ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में सामान्य अंतर अभी भी आ गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular