Homeलखनऊ25 हज़ार रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस,हर महीने होगी 3 लाख...

25 हज़ार रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस,हर महीने होगी 3 लाख रुपए तक की कमाई,सरकार भी करेगी मदद

अगर आप भी कम पैसे मे अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.अगर आप भी अमीर बनने का शौक रखते हैं. खेती करने का शौक अगर आपको भी है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप फिर ₹25000 लगाकर ₹300000 तक कमा सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को किसी भी तरह के बिजनेस आइडिया की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप बिल्कुल ही आसान तरीके से इस बिजनेस को कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे शुरू कर सकते हैं यह खेती…

किन चीजों की होगी जरूरत?

मोती का खेती करने के लिए आपके पास एक तालाब और सिप की जरूरत पड़ती है. यह तालाब आप अपने पैसे से खुदवा सकते हैं और अगर आप चाहे तो सरकार भी 50% की सब्सिडी दे सकती है.

कहां से खरीद सकते हैं सीप?

भारत के कई राज्यों में मिलती है और आप आसानी से खरीद सकते हैं. आप सिप या तो दक्षिण भारत से या बिहार या झारखंड से खरीद सकते हैं. कई इंस्टीट्यूट द्वारा सीप की खेती की ट्रेनिंग भी दी जाती है.मध्य प्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में भी आपको मोती की खेती के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.

कैसे कर सकते हैं सीप की खेती?

आप मछुआरों से भी सीप खरीद सकते हैं. सिर्फ 2 दिन खुला छोड़ना पड़ता है और जैसे ही इस में हवा और पानी पड़ता है इसकी मांसपेशीया टाइट हो जाती है.
जिसके बाद में सीप की सर्जरी करके उसके अंदर सांचा डाल दिया जाता है. यह सांचा जब सीप को चुभता है तो वह उस पर अपने अंदर से निकलने वाला एक पदार्थ छोड़ता है.

आपको बता दें कि इस मोती की कीमत सिंपल मोती से बहुत ही ज्यादा होती है. इस मोती की खेती करके आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि आप इसे आसानी से बेच भी सकते हैं.

कितना करना होता है निवेश?

आपको बता दें कि इस कारोबार को शुरू करने में आपको 25000 से ₹35000 तक का खर्च करना पड़ता है. ज़ब सीप बनकर तैयार होता है तो इसमें दो मोती बनकर तैयार होते हैं. बाजार में एक मोती की कीमत लगभग ₹120 से ₹150 तक होता है.अच्छे क्वॉलिटी की मोती का कीमत ₹200 तक होता है.इन सिपो को बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह बाजार में अच्छे कीमतों पर बिकता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular