Homeलखनऊ50 हज़ार रूपये में शुरू करें यह बिजनेस हर महीने होंगी 1...

50 हज़ार रूपये में शुरू करें यह बिजनेस हर महीने होंगी 1 लाख रूपये की कमाई, सरकार भी करेगी मदद

बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं.आप भी अगर अपना कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. आप इस बिजनेस में रोजाना ₹4000 कमा सकते हैं यानी महीना के लाख रुपए कमा सकते हैं.

आज हम आपको केले के चिप्स बनाने के बारे में बताने वाले हैं. आपको बता दें कि केले का चिप्स आलू के चिप्स से भी ज्यादा बिकता है और इसकी मांग भी बाजार में बहुत ज्यादा होती है. केले के चिप्स का मार्केट साइज काफी छोटा है इसलिए बड़ी ब्रांडेड कंपनियां यह चिप्स नहीं बनाती है. बड़ी ब्रांडेड कंपनियों द्वारा केले का चिप्स नहीं बनाने कारण यह चिप्स काफी अधिक बिकता है.

ये बिजनेस है केले के चिप्स बनाने का. केले के चिप्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं. इसके साथ ही इन चिप्स को लोग व्रत में भी खाते हैं. केले के चिप्स आलू के चिप्स से अधिक प्रचलन में हैं, जिसकी वजह से ये चिप्स अधिक मात्रा में बिकते भी हैं. आइए जानते हैं कैसे शुरू करें इसका बिजनेस

केले के चिप्स बनाने के लिए कई प्रकार के मशीन का उपयोग किया जाता है. कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल एवं अन्य मसाले उपयोग किया जाता है.

>> केलों को धोने का टैंक और केलों को छिलने की मशीन
>> केलों को पतले पतले टुकड़ों में काटने की मशीन
>> टुकड़ों को फ्राई करने की मशीन
>> मसाले इत्यादि मिलाने की मशीन
>> पाउच प्रिंटिंग मशीन
>> प्रयोगशाला उपकरण

कहां से ख़रीदे ये मशीन- केले के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन मार्केट में मिल जाएगा. इस मशीन का कीमत 25000 से ₹50000 तक होती है.

50 किलो चिप्स बनाने का खर्च-

50 किलो चिप्स बनाने के लिए आपको लगभग 120 किलो कच्चे केले की जरूरत पड़ेगी. 120 किलो केला आपको ₹1000 मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ आपको तेल की भी जरूरत पड़ेगी. गिफ्ट बनाने के बाद आप दुकान पर या ऑनलाइन इस चिप्स को ₹90 किलो या ₹100 किलो बेच सकते हैं.

1 लाख रुपए का प्रॉफिट कमा सकेंगे- 1 किलो ची उस पर आपको ₹10 का प्रॉफिट होगा.आप केले के चिप्स को बेचकर रोज ₹4000 आसानी से कमा सकते हैं. आप अगर रोज ₹4000 कमाते हैं तो आप महीने के ₹100000 कमा सकते है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular