महंगाई लगातार बढ़ते जा रहा है और बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग आजकल नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी शुरू करना चाहते हैं। एक तरफ जहां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कम कीमतों में अपना घर चलाना लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है।
आप भी अगर बहुत कम पैसा खर्च करके कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं तो आज हम आपको एक खास बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं तुलसी की खेती के बारे में जिसमें आप बहुत ही कम खर्च में काफी अधिक कमाई कर सकते हैं।
प्राचीन काल से ही औषधीय गुण के कारण तुलसी के पौधे को लगाने का प्रचलन चला आ रहा है। सर्दी खासी हो या किसी भी तरह की बीमारी उसमें तुलसी का उपयोग अवश्य किया जाता है। एक किसान ने ₹15000 की तुलसी के बीज खरीद की खेती की थी जिससे उसकी कमाई लगभग ₹300000 हुई थी।
कैसे करें खेती :
तुलसी के पौधे की खेती जुलाई के महीने में आप कर सकते हैं। सामान्य पौधे 45x 45 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाने चाहिए जबकि RRLOC 12 और RRLOC 14 किस्म के पौधे 50 x 50 सेंटीमीटर की दूरी पर होने चाहिए। पौधा लगाने के तुरंत बाद हल्की सिंचाई कर देना चाहिए जिससे कि पौधे काफी अच्छे होते हैं। फसल वैज्ञानिकों की मानें तो तुलसी के पौधे की कटाई करने से पहले 10 दिन पहले फसल की सिंचाई बंद कर देनी चाहिए।
तुलसी के प्रकार :
● हरी पत्ती
● काली पत्ती
● नीलीबैगनी रंग वाली तुलसी
आजकल तुलसी के पौधों की खरीदारी अच्छे-अच्छे फॉर्मेट कर रहे हैं क्योंकि दवाई बनाने में तुलसी के पत्तों का उपयोग किया जा रहा है। आप मात्र 15000 लगाकर या बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर महीने की कमाई ₹300000 तक हो सकती है क्योंकि हर्बल की दवाई हो या पतंजलि की हर तरह की दवाई में तुलसी के पत्तों का उपयोग अवश्य होता है।