Homeउत्तर प्रदेशChenab Rail Bridge:स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रहा है चिनाब...

Chenab Rail Bridge:स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रहा है चिनाब ब्रिज,फोटो देखकर मन मोहित हो जाएंगे आप,देखिए कुछ मनमोहक फोटो

देश कोई भी हो लेकिन लोगों को रेल यात्रा काफी ज्यादा पसंद होती है और लोग ट्रेनों से काफी लंबा सफर तय करना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि लोग खिड़कियों से मनमोहक नजारे देखते हैं।

लंबी दूरी तय करनी हो तो लोग ट्रेन यात्रा करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ट्रेनों से मनमोहक नजारा देखने को मिलता है। भारतीय रेलवे ने चिनाब पुल का एक मनमोहक फोटो साझा किया है जिसको देखकर आप सच में मनमोहित हो जाएंगे और इसके सुंदरता में खो जाएंगे।

रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज की बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। रेलवे द्वारा पोस्ट की गईं इन चारों तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया में काफी सराहा जा रहा है। यह जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले (Reasi district) में बक्कल और कौरी के बीच निर्मित एक कंक्रीट का बना पुल है। एक इंजीनियरिंग चमत्कार को लेकर चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है।

 

रेलवे मंत्रालय ने 13 सितंबर को ट्विटर पर चिनाब ब्रिज की खूबसरत तस्वीरें साझा कीं हैं। इस साल दिसंबर से इस पुल के रेल यातायात के लिए खुलने की उम्मीद है। इन तस्वीरों में आप पुल को बादलों के बीच से झांकते हुए देख सकते हैं। यह बेहद ही खूबसूरत नजारा है।

इन तस्वीरों को देखकर ट्विटर यूजर्स पुल के निर्माण को लेकर रेलवे की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इसे बादलों में घिरे इसे पुल को प्रकृति का सबसे शानदार दृश्य बता रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular