Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम में भारत का जलवा लगातार बरकरार है और भारत के बच्चे लगातार गोल्ड और सिल्वर जीत रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम में भारत ने अपना चौथा मैडल जीत लिया है और एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भारत के बच्चे किसी से कम नहीं है।
बिंदियारानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया। बिंदियारानी ने स्नैच में 86 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 116 का स्कोर बनाया। आपको बता दें कि उन्होंने कुल मिलाकर 202 किलो का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया है।
वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं चरों पदक
खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को चारों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं। जहां टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता था। वहीं संकेत महादेव और गुरुराजा पुजारी क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे।
जाने कैसा रहा बिंदियारानी का सफर
मणिपुर की बिंदियारानी देवी भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्र में अपनी ट्रेनिंग करती हैं। लेकिन जब कोरोना महामारी की वजह से जब इस केंद्र को बंद कर दिया गया, तो बिंदियारानी ने स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू की कोच रह चुकीं अनीता चानू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया।