पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 -35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है.भारत के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत ₹100 के पार पहुंच गई है और लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोग अपने वाहनों के बजाय और 2 या बस से सफर करना पसंद करने लगे है.
लगातार बढ़ने वाली पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच एक राहत भरी खबर सुनने में आ रही है.भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने अब पेट्रोल और डीजल के होम डिलीवरी कराने का काम शुरू करने वाला है. पेट्रोल और डीजल के होम डिलीवरी होने के कारण लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी.
इस ऐप से होगा काम-
मोबाइल एप्प फ्यूल हमसफर से यह सेवा पंजाब के पटियाला और पंजाब का नया जिला मल्हार कोटला में दिया जाने लगा है. इंडियन ऑयल का कहना है कि जल्दी यह सेवा भारत के सभी राज्यों में दिया जाने लगेगा. पेट्रोलियम और डीजल का होम डिलीवरी होने से लोगों को पेट्रोल डीजल लेने दूर नहीं जाना पड़ेगा और वह आसानी से और पेट्रोल-डीजल मंगा पाएंगे.
इन राज्यों में शुरू होंगी सेवाएं-
इंडियन ऑयल ने बताया कि यह सेवा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा, नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी में उपलब्ध हैं. इन शहरों के ग्राहक आसानी से पेट्रोल और डीजल का होम डिलीवरी करा सकते हैं.
किन्हें मिलेगा फायदा ?
इस नई सर्विस के तहत छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा . एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल-डीजल के जगह कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहती है जिससे गाड़ियां चलाई जा सके. अब आगे देखना यह है कि सरकार क्या व्यवस्था करती है आगे गाड़ियों को पेट्रोल डीजल के बजाय कुछ और से चलाने के लिए.