HomeलखनऊFestival Special Train: दिवाली और छठ पूजा पर उत्तर प्रदेश और बिहार...

Festival Special Train: दिवाली और छठ पूजा पर उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू किया स्पेशल ट्रेन,यहां देखें डिटेल

दिवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में आजकल काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है और वेटिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है. ट्रेनों में लगातार बढ़ती वेटिंग की समस्या को देखते हुए रेलवे ने छठ दिवाली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेने दिल्ली से होते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई जाएगी. रेणुका चलाए जाने के बाद यात्रियों की परेशानियां कम होंगे.

शनिवार मंगलवार एवं गुरुवार को चलेगी ट्रेन-

ट्रेन नंबर 01664/01663 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक यह ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन हर शनिवार,बृहस्पतिवार और मंगलवार को नई दिल्ली स्टेशन से रात को 11:15 पर खुलेगी और दूसरे दिन पटना स्टेशन पहुंचेगी.

इन स्टेशन के यात्रियों को होगा फायदा- स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा.01664/01663 ट्रेन चलाई जाने से कानपुर सेंट्रल प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर आरा आदि स्टेशन के लोगों को काफी ज्यादा सुविधा होगा. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले हैं सफर कर सकते हैं. छठ पूजा उत्तर और बिहार का एक बड़ा त्योहार है जिसके कारण इन त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है. रेलवे हर साल इन त्योहारों के समय स्पेशल ट्रेन चलाता है ताकि लोग आसानी से अपने घर जा सके. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को अब अपने घर जाने में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पहले भी कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला चुका है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular