राजधानी लखनऊ में बहुत ही जल्द एक और टूरिस्ट स्थल हो बनने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द लखनऊ शहर में ऑस्ट्रेलिया के तर्ज पर ओपेरा हाउस का निर्माण किया जाएगा। यह टूरिस्ट के लिए विशेष पॉइंट होगा और यहां काफी ज्यादा संख्या में टूरिस्ट घूमने आ सकेंगे।
हालाकिं कयास यह भी लगाई जा रही है कि इसकी आकृति कमल फूल की भांति होगी। बात अगर आस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस के करें तो इसकी संरचना कमल के फूल के जैसी दिखती है।
यहाँ बन सकता है ऑस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस के तर्ज पर निर्माण-
आपको बता दें कि खोल के पास लगभग 20 एकड़ जमीन है जिसे ओपेरा हाउस बनाने के लिए चयनित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के तर्ज पर लखनऊ में ओपेरा हाउस बनाए जाने से यहां पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही साथ लखनऊ शहर एक आईकॉन के रूप में उभरेगा।
एलडीए को सलाहकार कंपनियों की मदद से करेगा निर्माण-
बता दें कि निजी कंपनियों के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जा सकता है।ग्रीन बेल्ट पर मॉल के पास मौजूद 20 एकड़ की जमीन के क्षेत्र को विकसित कर इस पर पर्यटन एवं कन्वेंशन सेंटर का विकास किया जाएगा। बता दें कि आस्ट्रेलिया के तेज पर ओपेरा हाउस का निर्माण होने से यहां पर लोग अधिक संख्या में आ सकेंगे और साथ ही साथ यहां पर्यटन को भी अधिक मात्रा में बढ़ावा मिलने लगेगा।उप्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया ja रहा है। आने वाले समय में उप्र पर्यटन की दृस्टि से काफ़ी आगे होगा।