अब आरपीएसएफ के जवान आधुनिक तकनीक से निशाना साधेंगे। इसके लिए द्वितीय वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), रजही कैंप परिसर में ‘एडवांस वेपन प्रशिक्षण सिम्युलेटर’ का निर्माण कराया गया। सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने इसका उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यालय व परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ पौधे रोपे।
महाप्रबंधक ने कहा कि सिम्यूलेटर केंद्र से प्रशिक्षुओं को भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में कार्य करने, का गुर सिखाया जाएगा। अपराध, आतंकवादी घटनाओं सहित अनेक तरह की चुनौतियों से निपटने में वे कारगर साबित होंगे।
महाप्रबंधक ने स्वयं सिम्यूलेटर में लाइट मशीनगन चलाकर व लक्ष्य भेदन कर प्रशिक्षण को परखा एवं प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय, चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रीता पी हेमराजानी, श्रीविजय आदि उपस्थित रहे।
तकनीकी फायरिंग से दक्ष होंगे जवान
रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कमांडेंट अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि इस वेपन ट्रेनिंग सिम्यूलेटर को 5.66 एमएम इंसास, 6.62 एमएम एसएलआर, 7.62 एमएम एआरएम, 9 एमएम एमपी-5, 9 एमएम ग्लाक-17 पिस्टल, 5.56 एमएम. एलएमजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सिस्टम विभिन्न प्रकार के टारगेट तथा टेक्निकल फायरिंग की सुविधा से युक्त है। प्रशिक्षण केंद्र में कुल 700 रेलवे सुरक्षा विशेष बलकर्मी हैं।