‘देखो अपना देश’ अभियान के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत का दर्शन करने के लिए 31 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 13 दिन में दर्शन कराकर यात्रियों को लेकर लौट आएगी।
यह ट्रेन दक्षिण भारत के मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम और तिरुपति का दर्शन कराएगी। आइआरसीटीसी 900 रुपये प्रतिदिन की दर से 13 दिन का 11700 रुपये किराया और 525 रुपये टैक्स लेगा। यानी एक यात्री को 12,225 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
पैकेज के किराए में यात्री के ट्रेन का किराया, पयर्टन तक जाने के लिए बस और टैक्सी का किराया, होटल में ठहरने का खर्च, खाने-पीने का खर्च भी शामिल है। यात्रियों को पयर्टन स्थल की जानकारी देने के लिए गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा। दुर्घटना का बीमा भी होगा। ्र
इस ट्रेन में गोरखपुर, मऊ, देवरिया, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ से यात्री सवार हो सकते हैं। यात्री ऑनलाइन या आइआरसीटीसी के एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं।