गोरखपुर जिले में सात दिनों के बाद बृहस्पतिवार को जिले में छह कोरोना के मरीज पाए गए। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 529 निगेटिव व छह में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इनमें से एक मरीज शहर का है। इसके पूर्व 13 मार्च को छह केस मिले थे। सीएमओ के मुताबिक जिले में संक्रमितों की संख्या 21518 हो गई है। 21117 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 366 की मौत हो चुकी है। 35 सक्रिय मरीज हैं।