गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज शहर का है जबकि 1121 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 21496 हो गई है। 21101 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 366 की मौत हो चुकी है। 29 सक्रिय मरीज हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोविड-19 नियमों का अवश्य पालन करें। दो गज की दूरी बनाए रखें और मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।