विस्तार
गोरखपुर से लखनऊ के लिए 28 मार्च से उड़ान शुरू होगी। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाले अलायंस एयर का 72 सीटर विमान ही रोजाना लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगा। लखनऊ तक का सफर एक घंटे का होगा और इसके लिए 1470 रुपये किराया देना होगा।
शेड्यूल के मुताबिक नई दिल्ली से एयर इंडिया के अलाइंस एयर का विमान दिन में 11:30 बजे उड़ान भरकर 1:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। यही विमान आधे घंटे बाद दो बजे उड़ान भरकर तीन बजे लखनऊ पहुंचेगा। फिर 4:30 बजे लखनऊ से गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगा। करीब आधे घंटे के अंतराल के बाद फिर वही विमान शाम पांच बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
गोरखपुर से अब 11 उड़ानें
लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट से होने वाली उड़ानों की संख्या 11 हो जाएगी। इनमें गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट, हैदराबाद, कोलकाता, बंगलूरू और प्रयागराज के लिए इंडिगो की एक-एक फ्लाइट और मुंबई की स्पाइस जेट की दो व इंडिगो की एक फ्लाइट शुमार है। लखनऊ के लिए एयर इंडिया की अलायंस एयर सेवा शुरू कर रही है। जल्द ही दिल्ली के लिए इवनिंग फ्लाइट भी शुरू हो जाने की उम्मीद है।