विस्तार
गोरखपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों से बढ़ गई है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। इससे पहले चार फरवरी को जिले में कोरोना के 10 संक्रमित मिले थे।
जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब 21526 हो चुकी है। इसमें 21117 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 366 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि शहरी थाना क्षेत्र के दो मरीज हैं। इनमें एक कैंट और एक गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है। जबकि छह मरीज ग्रामीण थाना क्षेत्रों के हैं। इनमें चार चरगांवा, एक गोला और एक कैंपियरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।