उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक युवक शनिवार तड़के चार बजे दूसरी मंजिल स्थित शौचालय के दरवाजे की खिड़की से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह गार्डों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक की नाक, कान के साथ ही सिर का आधा हिस्सा भी गायब है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, परिसर में घूमने वाले कुत्तों ने नाक, कान और सिर खा डाला है। युवक की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पश्चिमी तूराबाड़ी के रहने वाले राजेंद्र के पुत्र संजय (32) के रूप में हुई है। वह खोराबार थाना क्षेत्र के नदुआ बालू घाट पर मुंशी का काम करता था। पेट में दिक्कत होने पर उसे 16 मार्च को मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका वार्ड नंबर नौ के बेड नंबर 21 पर इलाज चल रहा था।
अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा…