विस्तार
देवरिया जिले के मईल थानाक्षेत्र के कहांव गांव में सुबह दरवाजे पर खड़े जनसेवा केंद्र संचालक युवक के ऊपर दीवार का छज्जा टूटकर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब लोग उसे अस्पताल लेकर जाते कि उसने दम तोड़ दिया।
कहांव गांव निवासी अमित कुशवाहा (22) शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर खड़े थे। उसके घर के छत पर दो मंजिल मकान बनाने के लिए दीवार के ऊपर बरजा बनाकर छोड़ा गया था। जो अचानक टूटकर कर युवक के ऊपर गिर गया।
परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बरठा लाला चौराहे पर जनसेवा केंद्र खोलकर परिवार चलाता था। उसके पिता केशव कुशवाहा माता देवंती देवी, छोटे भाई अमरजीत व शंभू का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।