उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से किसान गदगद हैं। उनका मानना है कि सिंचाई के लिए निशुल्क पानी, फसलों की खरीद, किसानों का बीमा और फसल ऋण योजना के साथ पशुओं के खुरपका-मुंहपका बीमारी के इलाज के लिए बजट में प्रावधान से खेती-किसानी को बड़ी मदद मिलेगी।
यह बजट किसानों के हित में है। फसल के साथ ही किसानों के लिए भी बीमा का प्रावधान किया गया है। इससे किसानों को लाभ होगा। हालांकि बजट में डेयरी में सब्सिडी के बारे में कुछ स्पष्ट उल्लेख नहीं है।– अनिल सिंह, मदरिया, गोला
प्रदेश सरकार के बजट में खेती-किसानी को तवज्जो दी गई है। नहरों में पानी, सोलर पंप से सिंचाई और फसल ऋण योजना काफी कारगर साबित होगी। पशुपालकों को पशुधन योजना का भी लाभ मिलेगा। – दीपक राय, कटैया, गोला
बजट में किसान और मजदूर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। फसल की सिंचाई के लिए संसाधन, नहरों के लिए भारी भरकम बजट, 18 घंटे बिजली और रियायती दर पर ऋण आदि के प्रावधान से किसानों को बहुत मदद मिलेगी।– दारा सिंह, भरतपुर, चौरीचौरा
आत्मनिर्भर बनाकर किसानों की आय को दोगुना करने की योजना अच्छी है। सोलर पंप, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, सिंचाई के लिए मुफ्त पानी आदि योजनाएं अगर धरातल पर आईं तो निश्चित ही किसानों का भला होगा।– धर्मराज मद्धेशिया, रामपुर रकबा, चौरीचौरा