साइबर ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार
महराजगंज। ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में रविवार को लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन तरीके से रकम ऐंठने के आरोपित सुरेश निवासी कटाई कोट उर्फ मदरहना थाना पुरंदरपुर और जितेंद्र कुमार भारती निवासी मुडिला थाना नौतनवां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि लेजार दक्षिण बाईपास के पास से दोनो को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छह आधार कार्ड, चार एटीएम, तीन मोबाइल, 40 हजार रुपये नगद एवं बाइक बरामद हुई है। यह दोनो आरोपित आनलाइन लोगों को झांसा देकर रकम हड़पते थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि जून 2020 से ये दोनों जुड़े हैं और अब तक 15 लाख रुपये उड़ा चुके हैं। संवाद