मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘नाथ पंथ के वैश्विक प्रदेय’ पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दीक्षा भवन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में यूजीसी चेयरमैन डीपी सिंह भी मौजूद हैं।
विश्वविद्यालय में तीन दिनों तक चलने वाली संगोष्ठी की पूरी अवधारणा को छह खंडों में विभाजित किया है। जिसके अंतर्गत 35 तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। संगोष्ठी को यादगार बनाने के लिए नाथ पंथ पर दुनियाभर में काम करने वाले विद्वानों से संपर्क साधकर उन्हें संगोष्ठी में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किया गया है।
‘नाथ पंथ का वैश्विक प्रदेय’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सह वेबिनार का उद्घाटन… https://t.co/AZRO8bDaw9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2021