उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लगातार कई दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम घट रहे थे। ऐसे में शनिवार को भी इनके दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
गोरखपुर शहर में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 89.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल 82.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल के दाम में 0.04 पैसे की बढ़त हुई है। वहीं डीजल के दाम में 0.04 पैसे बढ़ गए हैं।