विस्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का काम मंगलवार की शाम को पूरा हो गया। ब्लॉकों से जानकारी एकत्रित कर देर रात तक निर्वाचन कार्यालय निरस्त किए गए पर्चों की संख्या संकलित करने में जुटा था। बुधवार यानी आज वास्तविक आंकड़े सामने आएंगे। अनुमान के मुताबिक गोरखपुर जिले में प्रधान पद के करीब 40, बीडीसी के करीब 60 और जिला पंचायत सदस्य के करीब नौ पर्चे खारिज हुए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 450 पर्चे जांच में निरस्त हुए।
बता दें कि पांच अप्रैल से कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी पदों के लिए दाखिल हुए पर्चों की जांच चल रही थी। रिटर्निंग ऑफिसरों की देखरेख में छह अप्रैल की शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हुआ। इसके बाद आंकड़े कंप्यूटर में फीड कर निर्वाचन आयोग को सूचना देने का काम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा।
ये रही पर्चे खारिज होने की प्रमुख वजह, नोंकझोंक भी हुई
जिला पंचायत सदस्य के 68 पदों के लिए 1051 पर्चे दाखिल हुए थे। इनमें जो नौ पर्चे खारिज हुए उनमें ज्यादातर में मूल वजह प्रस्तावक के उसी वार्ड का वोटर नहीं होना था। नियम के मुताबिक जिस वार्ड के लिए नामांकन दाखिल किया गया हो, वहीं का प्रस्तावक भी होना जरूरी है। इसके अलावा कुछ प्रत्याशियों ने ट्रेजरी चालान नहीं लगाया गया था, जिसकी वजह से उनका नामांकन पत्र निरस्त हो गया। ग्राम प्रधान पदों के लिए खारिज पर्चे में मतदाता सूची में नाम न होना, गलत आरक्षण दाखिल करने जैसी कमियां प्रमुख वजह रहीं।
बीडीसी पदों के लिए भी जो पर्चे खारिज हुए उनमें वोटर लिस्ट से नाम गायब होना और जरूरी प्रपत्र नहीं संकलित करना रहा। नामांकन पत्र खारिज होने पर कई ब्लाकों में नामांकन दाखिल करने वाले दावेदारों और उनके समर्थकों की आरओ-एआरओ से नोंकझोंक भी हुई। कुछ जगहों पर गंभीर आरोप भी लगाए गए। भरोहिया ब्लाक के मंझरिया द्वितीय गांव से प्रधान का पर्चा दाखिल करने वाले अरविंद स्वरूप ने आरोप लगाया था कि उन्होंने और उनकी पत्नी दोनों ने नामांकन किया था। दोनों के नाम मूल वोटर लिस्ट और पूरक सूची में भी थे मगर आरओ ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की बात कहकर पर्चा खारिज कर दिया। उनकी बात भी नहीं सुनी गई। इसी तरह कई अन्य ब्लाकों में भी दावेदारों ने अपने आरोप में दलीलें दी।
आज होगी नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह भी मिलेगा
पंचायत चुनाव में नामांकन करने वालों को अपना दावेदारी वापस लेने के लिए बुधवार की दोपहर तीन बजे तक का मौका मिलेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद खारिज पर्चों की स्थिति
ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य
पाली 01 00 06
सहजनवां 01 03 42
पिपरौली — — —
जं. कौड़िया — 06 —
चरगांवा — — —
भटहट 02 03 27
पिपराइच 02 02 23
सरदारनगर 03 02 10
खोराबार 04 03 04
ब्रह्मपुर 05 01 00
कौड़ीराम 02 04 74
बांसगांव 02 01 19
उरुवा 00 03 34
गगहा — — —
खजनी — — —
बेलघाट 01 05 107
गोला 00 01 58
बड़हलगंज — — —
कैंपियरगंज 01 01 13
भरोहिया 02 08 04
इतने हुए थे नामांकन
ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य
पाली 537 383 773
सहजनवां 579 360 690
पिपरौली 542 620 955
जं. कौड़िया 390 262 709
चरगांवा 399 526 828
भटहट 523 510 1350
पिपराइच 500 530 870
सरदारनगर 442 553 963
खोराबार 406 500 645
ब्रह्मपुर 676 500 894
कौड़ीराम 484 439 760
बांसगांव 585 409 522
उरुवा 794 460 924
गगहा 672 428 662
खजनी 766 481 664
बेलघाट 848 380 926
गोला 591 263 571
बड़हलगंज 596 533 684
कैंपियरगंज 609 577 1194
भरोहिया 353 323 492
कुल 11292 9037 16076
आज होगी नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह भी मिलेगा