HomeलखनऊIAS Athar Aamir Marriage:दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं टीना...

IAS Athar Aamir Marriage:दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं टीना डाबी के पहले पति,जानिए कौन है उनकी होने वाली पत्नी

यूपीएससी टॉपर और आईएएस अफसर टीना डाबी के एक्स पति आईएएस अतहर आमिर खान फिर से शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आईएएस अतहर आमिर डॉक्टर मेहरीन का जी से शादी करने वाले हैं।

कुछ वक्त पहले ही अतहर की पहली पत्नी टीना डाबी ने राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांड के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। टीना डाबी के शादी के बाद अब अतहर भी अपने पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं और अब वह बहुत जल्द दूसरी शादी करने वाले हैं।

IAS Athar Aamir Marriage

2015 के यूपीएससी एग्जाम में टीना डाबी को पहली रैंक मिली और अतहर दूसरा रैंक हासिल करने में कामयाब रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान दोनों ने प्यार हो गया और उसके बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों में मनमुटाव होने लगा और 2020 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी लगा दी और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

दोनों के बीच प्यार तो हुआ लेकिन दोनों का रिश्ता काफी लंबे समय तक नहीं चल पाया और साल 2021 में उन्होंने तलाक ले लिया।तलाक के बाद टीना दाम भी अपने निजी जिंदगी में आगे बढ़ गई और उन्होंने प्रदीप से शादी कर ली।

इधर आईएएस टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे शादी से इसी साल शादी की है. टीना की IAS बहन रिया डाबी ने शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें टीना की शादी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी की झलक दिखाई दी थी।

अभी अतहर, डॉ. मेहरीन काज़ी से कब शादी करेंगे ये तय नहीं है यानि शादी की तारीख अभी तय नहीं है। जानकारी के मुताबिक अतहर आमिर खान फिलहाल श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ है और 29 साल के अतहर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular