हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन इसमें सफल सिर्फ कुछ ही अभ्यर्थियों पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत के साथ-साथ एक सही रणनीति अपनानी चाहिए. क्योंकि बिना सही रणनीति अपनाए आप कभी भी यूपीएससी जैसे परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे. आज हम आपको सृष्टि जयंत देशमुख की कहानी बताने वाले हैं कि कैसे सृष्टि जयंत देशमुख ने कड़ी मेहनत के बदौलत बने यह प्रयास में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया.

इंजीनियरिंग के बाद शुरू की तैयारी

सृष्टि जयंत देशमुख मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली हैं और वह पढ़ने में बचपन से ही होशियार थी. इंजीनियरिंग करने के समय वो यूपीएससी परीक्षा देने के बारे में सोचें और वह इंजीनियरिंग के तीसरे साल में जाने पर परीक्षा की तैयारी करने लगी. उसके बाद वह कड़ी मेहनत करने लगी.

नेगेटिव लोगों को करें इग्नोर

सृष्टि जयंत देशमुख का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपको नेगेटिव लोगों से पूरी तरह दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसे लोग आपको बार-बार डिमोटिवेट करेंगे और इससे आपकी तैयारी और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर बुरा असर पड़ेगा. बेहतर होगा कि आप इन्हें इग्नोर करें और अपनी तैयारी पर फोकस करें. सृष्टि के मुताबिक ऐसे लोग सफलता में बाधा बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और मन लगाकर कड़ी मेहनत करें.

अन्य लोगों को यह सलाह देती हैं सृष्टि –

सृष्टि जयंत देशमुख ने लोगों को सलाह देती है कि कभी भी नेगेटिव लोगों की बातें मत सुनो. कोशिश करते रहे जब तक सफलता ना मिले तब तक कड़ी मेहनत करें. कड़ी मेहनत के बदौलत ही आप सफल हो सकते हैं. बिना कड़ी मेहनत की है सफलता आपके कदम नहीं चुम सकती है. आपको बता दें कि सृष्टि जयंत देशमुख ने कड़ी मेहनत की और IAS जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाई . उनका कहना है कि मंजिल मुश्किल हो लेकिन कोशिश करने से जरूर मिलती है.