कुछ समय पहले तक भारतीय टीम कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रही थी और भारतीय टीम को जीत भी नहीं मिल रही थी जिसके कारण भारतीय टीम की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर से जीत की झड़ी लगा दी है और फैंस को एक बार फिर से अपने भारत के टीम पर गर्व हो रहा है. आज नीदरलैंड को भारतीय टीम ने 56 रन से हराया है और टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
भारत ने 56 रन से जीता मैच
भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 56 रन से शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट पर 179 रन बनाये थे. जबाव में नीदरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारतीय टीम ने दूसरी टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. भारत की ओर से भुवनेश्वर, अर्शदीप, अक्षर और अश्विन ने 2-2 विकेट झटके. जबकि शमी ने भी एक विकेट हासिल किया.
नीदरलैंड का 8वां विकेट गिरा, अर्शदीप को मिली पहली सफलता
अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीदरलैंड टीम को एक और झटका दे दिया है. अर्शदीप ने फ्रेड क्लासेन को खाता खोले बीना आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज पॉल वैन मीकेरेन क्रीज पर आए.