आईआरसीटीसी के द्वारा भारत के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग स्थलों के तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक पैकेज शुरू किया गया है.भारत में अक्सर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जाते हैं और इन धार्मिक स्थलों में 4 ज्योतिर्लिंगों का स्थान काफी महत्वपूर्ण है. आईआरसीटीसी ने इन 4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए “ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन” लॉन्च किया है. इस ट्रेन का सफर है 11 दिन और 10 रात का होगा . यह ट्रेन ज्योतिर्लिंग स्थलों से होकर जाएगी.
इस ट्रेन के सफर का किराया ₹10000 से अधिक होगा. इसके लिए सफर की शुरुआत प्रयागराज से की जाएगी. रेलवे ने काफी समय से तीर्थंयात्रियों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए इस ट्रेन को शुरू किया है.
ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पूरे भारत से लोग जाते हैं. इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भारत के साथ-साथ नेपाल से भी लोग आते हैं. इनमें से ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चार महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी. रेलवे इसके साथ-साथ उदयपुर के यात्रा की भी सुविधा प्रदान करेगा.इस पैकेज का सफर 10 रातों और 11 दिन का होगा, जिसकी कीमत 10,395 रुपये होगी. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इसके टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है.
ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा- इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए ट्रेन यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी.प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी के साथ-साथ कई स्टेशन से लोग ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
यह भी मिलेगी सुविधा-तीर्थ यात्रियों को आईआरसीटीसी के द्वारा खाने के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन, रहने की व्यवस्था और मंदिर आने जाने के लिए बस की व्यवस्था भी कराई जाएगी. इन सब के लिए यात्रियों से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.