आईआरसीटीसी के द्वारा अब ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी और डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है। अब यात्री खाने पीने का सामान लेने के बाद डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
ट्रेन और स्टेशनों पर यह व्यवस्था अगस्त से लागू हो जाएगी। सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन के आनलाइन भुगतान (Online Payment) की सुविधा से यात्रियों को सहूलियत तो होगी ही मनमानी कीमतों पर अंकुश भी लगेगा।
वेंडरों के परिचय पत्र पर चस्पा रहेगा क्यूआर कोड
UPI से भुगतान की नई व्यवस्था IRCTC के अधीन आने वाली ट्रेनों की पेंट्रीकार, ट्रेन साइड वेंडिंग (TSV) और स्टेशनों पर स्थित स्टालों पर भी मिलेगी। आपको बता दें कि आप सभी वेंडरों के परिचय पत्र पर क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) चस्पा रहेगा।
उनके मोबाइल में भी क्यूआर कोड की सुविधा रहेगी। यात्री क्यूआर कोड (QR code) पर पेटीएम (Paytm), गूगल-पे (google pay), फोन-पे (Phone pay) और भीम जैसे डिजिटल बैंकिंग सिस्टम से अपने खाने के बिल का भुगतान कर सकेंगे।
IRCTC ऑनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत फर्मों को दिया निर्देश
आईआरसीटीसी के द्वारा
ट्रेनों और स्टेशनों पर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने वाली अधिकृत फर्मों (लाइसेंसी) से बातकर उन्हें दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। सभी फॉर्म के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
बिल नहीं तो पेमेंट भी नहीं
आईआरसीटीसी के द्वारा नो बिल नो पे का भी सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है। आईआरसीटीसी ने सभी फॉर्म को यह सुनिश्चित कराएं कि वेंडर हर यात्री को बिल अवश्य दें। अगर वे बिल नहीं देते हैं तो शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यात्री ट्वीटर, 139 या रेल मदद पर खानपान से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। स्टालों और कोचों पर भी शिकायत के लिए फाेन नंबर अंकित रहते हैं। आपको बता दें कि या सुविधा शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी लाभ मिलने लगेगा और यात्री अब खाना खाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे जिससे उनके साथ ठगी भी नहीं होगी और साथ ही साथ कम खा पैसे देकर आराम से यात्री खाना मंगा सकेंगे और बिल का भी झंझट खत्म हो जाएगा।