Homeउत्तर प्रदेशIndian Railways:रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी,अब 3rd AC कोच में यह सुविधाएं

Indian Railways:रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी,अब 3rd AC कोच में यह सुविधाएं

देश भर में संचालित सभी ट्रेनों में अब 20 सितंबर से थर्ड एसी इकानोमी कोच में बेड रोल मिलेंगे। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत थर्ड एसी इकोनामी के सभी कोच के 81, 82 व 83 सीट पर ही बेड रोल रखे जाएंगे। जिन यात्रियों को ये सीट आवंटित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इमरजेंसी कोटा वाली सीटों में भेजा जाएगा। साथ ही ऐसी सीट आवंटित होने वाले यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित करने को कहा गया है।

थर्ड एसी और इकोनामी कोच के किराए में आठ प्रतिशत का अंतर

थर्ड एसी और इकोनामी कोच के किराए में मात्र आठ प्रतिशत का अंतर है। इसके बावजूद इकोनामी क्लास के यात्रियों को बेड रोल नहीं मिलता था। ऐसे में पैसेंजर एसोसिएशन ने इन कोच के यात्रियों को भी बेड रोल देने की मांग की थी। टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 18615 क्रिया योग, 12809-12810 मुंबई मेल, 12859-12860 गीतांजलि एक्सप्रेस, 18189-18190 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12443-12444 आनंद विहार हल्दिया सुपरफास्ट व 12869-12870 हावडा-मुंबई सीएसटी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

कलाईकुंडा में पावर ब्लाक, कई ट्रेन प्रभावित

खड़गपुर डिवीजन के कलाईकुंडा में नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इसके कारण शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से दोपहर दो बजकर 20 मिनट तक पांच घंटे 50 मिनट का पावर ब्लाक लिया गया है। ऐसे में हावड़ा-मुंबई डाउन लाइन व यार्ड लाइन पूरी तरह से प्रभावित रहेगा।

पावर ब्लाक के कारण 08069-08070 सांतरागाछी-झारग्राम-सांतरागाछी मेमू स्पेशल को रद किया गया है। जबकि 18033 हावडा घाटशिला मेमू खड़गपुर से घाटशिला के बीच, 08160 टाटा खड़गपुर मेमू झारग्राम से खड़गपुर के बीच रद रहेगी। जबकि 08071 खड़गपुर टाटा पैसेंजर को तीन घंटे के लिए रि-शिड्यूल किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

तीन ट्रेनों को किया जाएगा कंट्रोल

आदेश के तहत शुक्रवार को 20827 जबलपुर सांतरागाछी हमफसर एक्सप्रेस को खड़गपुर सेक्शन में 60 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा। वहीं, 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस व 12833 अहमदाबाद हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को सरडिहा से खड़गपुर के बीच डीजल लोको से भेजा जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular