HomeलखनऊIndian Railways: अब अलग रूप में दिखेगी पुष्पक एक्सप्रेस, एलएचबी कोच लगने...

Indian Railways: अब अलग रूप में दिखेगी पुष्पक एक्सप्रेस, एलएचबी कोच लगने से आसान होगा सफर

वीआईपी ट्रेनों में शामिल पुष्पक एक्सप्रेस में अब बहुत जल्द बदला होने जा रहा है. इस ट्रेन में अब नीली कनवेंशनल बोगियों की जगह लाल लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) क्लास की बोगियां लगेंगी. पुष्पक एक्सप्रेस के लिए एलएचबी रैक का आवंटन भी कर दिया गया है. अगले सप्ताह तक यह कोच लखनऊ और मुंबई पहुंच जाएगी.

आपको बता दे कि लखनऊ से मुंबई की यात्रा के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में 3 रैक की आवश्यकता पड़ती है. अभी के समय पुष्पक एक्सप्रेस के एक रैक में 21 बोगिया होती है. लेकिन अब नया रेट लगने के वजह से पुष्पक एक्सप्रेस में 21 की जगह सिर्फ 14 बोगिया ही होगी.

आपको बता दें कि बोगियो संख्या कम होने के बाद भी सीटों की संख्या कम नहीं होगी क्योंकि 10 परसेंट एक्स्ट्रा जगह इस बोगी में होगी. 30 अक्टूबर को पुष्पक एक्सप्रेस में मुंबई से एलएचबी रेलवे कोच लगेगा. लखनऊ से एलएचबी कोच 1 नवंबर को लगेगा.

आपको बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस में हुए इस बदलाव के बाद यात्रियों की सुविधाओं में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी. यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के कारण अब यात्रा भी सुगम और आरामदायक होगा. आपको बता दें एलएचबी कोच लगने के बाद यात्रियों को सफर में काफी ज्यादा आसानी होने लगेगी और साथ ही साथ इसमें कई नई सुविधाएं बढ़ जाएगी. अब हर यात्री के सीट के पास एक अलग से चार्जिंग पॉइंट होगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular