रेलवे अब तक व्यापारियों को माल बुकिंग के कई तरह की सुविधाएं देता था. रेलवे द्वारा छोटे पार्सल की बुकिंग की सुविधा आम लोगों को भी दी जाती थी लेकिन पार्सल समय से चाहिए स्थान पर नहीं पहुंचने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन आपको बता दें कि अब रेलवे के द्वारा आम लोगों के पार्सल भी उचित समय पर सही स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.
पार्सल बुकिंग के साथ-साथ लोगों को बीमा और तिथि में सही स्थान पर पहुंचाने का आश्वासन रेलवे द्वारा दिया जाएगा. इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे क्षेत्रीय स्तर पर बुकिंग एजेंट तैयार कर रहा है. रेलवे द्वारा शुरू किए गए इस पहल से जहां आम आदमी को कई सारी सुविधाएं मिलेगी वहीं यह कुरियर कंपनियों के लिए चुनौती साबित होगी.
आपको बता दें कि कुरियर कंपनियों की तुलना में रेलवे द्वारा पार्सल भेजना काफी सस्ता और आसान होगा.रेलवे के आर स्केल में दिल्ली तक दस किग्रा वजन का पार्सल 23 रुपये में पहुंच जाएगा और कुरियर कंपनियों में यही पार्सल 100 रुपये से अधिक कीमत में पहुंचेगा। रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए अब यह पार्सल की सुविधा शुरू की जा रही है.
रेलवे द्वारा जल्द ही अपने कुरियर की सुविधा शुरू की जाएगी और साथ ही साथ रेलवे इस कुरियर के सुविधा पर कम से कम राशि लोगों से लेने के बारे में सोच रहा है. अब रेलवे के द्वारा आसानी से लोग अपनी कुरियर सही समय से सही स्थान पर पहुंचा सकेंगे और साथ ही साथ रेलवे लोगों को बीमा का सुविधा भी देगा.आपको बता दें कि रेलवे के इस पहल के बाद अब रेलवे के कमाई के स्रोत और ज्यादा बढ़ जाएंगे और रेलवे की कमाई पहले के मुताबिक अब ज्यादा बढ़ सकती है.