आईआरसीटीसी के द्वारा रेलवे टिकट के साथ-साथ बसों का टिकट भी पूरे देश के लिए बुक किया जा सकता है. इस ट्रायल सोमवार से शुरू किया जा चुका है. इसके लिए यात्रियों से कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. यह नया काम आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट एप पर शुरू किया गया है.
आईआरसीटीसी की राजस्व में होगी बढ़ोतरी-
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है जो अभी के समय में रेलवे के टिकट बुकिंग का काम करती है. इसके तहत अब ट्रेन टिकट बुकिंग के साथ-साथ बस का टिकट भी बुक हो सकता है. इस पहल से राजस्व में बढ़ोतरी होगी और रेलवे को उम्मीद है कि आने वाले समय में इससे राजस्व बहुत अधिक बढ़ जाएगा. इसके तहत बस का टिकट बुक करने वालों को आईआरसीटीसी कई तरह के खास ऑफर भी देगा.
आईआरसीटीसी से जुड़े 50 हजार बस ऑपरेटर-
बस टिकट की बुकिंग के लिए पूरे देश में 50000 बस ऑपरेटर आईआरसीटीसी सीधे तौर पर जुड़ गए हैं. पहले आईआरसीटीसी केवल ट्रेन और हवाई टिकट बुक करता था लेकिन अब बस टिकट भी बुक करने लगा. इसके माध्यम से टिकट बुक करने वालों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ट्रॉयल के दौरान बुक हो चुके हैं 2500 यात्री बस टिकट-
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप के जरिए ट्रायल किया था जिस पर 2000 -2500तक लोगों ने अभी तक टिकट बुक कर लिया है. रेलवे कैसेट के माध्यम से आप टिकट बुक करेंगे तो आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और आसानी से टिकट भी बुक हो जाएगा.