HomeलखनऊIRCTC Orissa Tour: IRCTC लाया है कम पैसो मे उड़ीसा के लिए...

IRCTC Orissa Tour: IRCTC लाया है कम पैसो मे उड़ीसा के लिए यह खास टूर पैकेज,,यहां देखे डिटेल्स

आईआरसीटीसी अक्सर यात्रियों के लिए कई खास टूर पैकेज लाता है. इस बार आईआरसीटीसी उड़ीसा के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. 14 नवंबर को यह यात्रा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू की जाएगी. 19 नवंबर को यह लखनऊ आकर समाप्त होगी. यह टूर पैकेज काफी किफायती और आरामदायक है. आप काफी कम पैसे में उड़ीसा के कई फेमस जगह पर सैर कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी के खास टूर पैकेज में आप भुनेश्वर के साथ पूरी और चिल्का लेक का भी सैर कर पाएंगे. तीन लोगों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 33250 रुपए देना होगा. जबकि दो लोगों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 36000 और एक यात्री के होटल में ठहरने पर उनकी पैकेज की बुकिंग 39000 रुपए की होगी.

इस टूर पैकेज में यात्री लखनऊ से भुवनेश्वर के लिए इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट सेवा से जाएंगे. इस टूर पैकेज में रहने खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा की जाएगी. आईआरसीटीसी टूर पैकेज में कोरोना प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन भी कर आएगा.इनके साथ साथ आया IRCTC एक ट्रेवल मैनेजर भी उपलब्ध कराएगा.

यहां करें बुकिंग: आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग भी शुरू कर दिया गया है. आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ आईआरसीटीसी दिसंबर में केरला के लिए खास टूर पैकेज लेकर आने वाला है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular