अगर आप भी छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.आप इन छुट्टियों में लक्ष्यदीप जा सकते हैं, आईआरसीटीसी लक्षदीप का एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. लक्ष्यदीप प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ एक खूबसूरत जगह है जहां पर आप अपने परिवार के साथ जाकर सुकून भरा पल बिता सकते हैं.
इस टूर पैकेज को ‘लक्षद्वीप समुद्रम पैकेज’ नाम दिया है। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में। हम आपको आईआरसीटीसी के लक्ष्यद्वीप टूर पैकेज के बारे में सब कुछ बताने वाले है.
यात्रा कार्यक्रम-आईआरसीटीसी के इस योजना के तहत आप तीन आइलैंड मिनिकॉय, कावारत्ती और काल्पेनी घूमने का मौका मिलेगा। बोर्डिंग के लिए आपको केरल के एर्नाकुलम स्थित एफसीआई गॉड ओन के पास लक्षद्वीप घाट पर 9 से 10 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। उसके बाद आपको लक्ष्यदीप के लिए एक जहाज के द्वारा ले जाया जाएगा जहां आपको आईआरसीटीसी के द्वारा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
मिनी काय पहुंचने के बाद आप करावती के लिए रवाना हो जाएंगे. आईआरसीटीसी के द्वारा आपको इस यात्रा में खाने के साथ साथ रहने का भी प्रबंध कराया जाएगा. इस यात्रा में आईआरसीटीसी के द्वारा आपको दोनों समय भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी और साथ ही साथ आपको फाइव स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा कराई जाएगी.
कितने का है टूर पैकेज- इस टूर पैकेज में आपको तीन रात और 4 दिन का 64,800 रुपए खर्च करने होंगे।यह पैकेज काफी सस्ता है और साथ ही साथ आपको कम पैसे में लक्ष्यदीप का सफर कराएगा.