HomeलखनऊIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया है अयोध्या सहित इन जगहों पर घूमने...

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया है अयोध्या सहित इन जगहों पर घूमने के लिए एक खास टूर पैकेज,जाने डिटेल्स

अभी छुट्टियों का सीजन चल रहा है ऐसे में कई लोग घूमने जाने का प्लान बना रहे है. अभी अगर इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहा है तो आपके लिए बनारसी,अयोध्या और प्रयागराज एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस तीनों स्थान को काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है.

बनारसी को भगवान शिव की नगरी माना जाता है और अयोध्या को भगवान राम का जन्म स्थान माना जाता है. प्रयागराज पर गंगा जमुना और सरस्वती तीनों नदियों का मेल होता है इसलिए यह जगह भी हिंदुओं के लिए काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है.IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज को ‘HOLY KAASHI WITH AYODHYA DARSHAN’ नाम दिया है. जानिए टूर पैकेज के बारे में विस्तार से….

क्या है टूर का कार्यक्रम

इस टूर पैकेज का शुरुआत कोच्चि एयरपोर्ट से सुबह 6:30 बजे किया जाएगा. कोच्चि एयरपोर्ट से बनारसी के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. दोपहर को सैलानी बनारसी पहुंचेंगे और उसके बाद वह शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे. दूसरे दिन सैलानी काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और अन्नपूर्णा मंदिर का दर्शन करेंगे उसके बाद वह रात को होटल में आराम करेंगे. सुबह सैलानी प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे.

Sangam Nagri

प्रयागराज पहुंच करवा सैलानी संगम,इलाहाबाद किला और पातालपुरी आदि का दर्शन करेंगे. पताल पुरी दर्शन आदि करने के बाद वह अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. अयोध्या पहुंचकर आप वहां लक्ष्मण घाट, श्री राम जन्मभूमि और कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे. अयोध्या दर्शन करने के बाद आप वापस बनारसी लौट जाएंगे. बनारसी लौटकर आप एक रात होटल में आराम करेंगे उसके बाद दूसरे दिन आप कोच्चि के लिए रवाना हो जाएंगे.

Prayagraj

कीतने का है टूर पैकेज- आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का होगा.इसमें 28,755 रुपए खर्च करने होंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular