जल्द ही सर्दियों का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में बहुत लोग पहाड़ों पर सैर करने का मन बनाते हैं. आप भी अगर सर्दियों में पहाड़ो पर घूमने का मन बना रहे हैं तो नैनीताल आपके लिए सबसे अच्छी जगह है. नैनीताल घूमने के लिए आईआरसीटीसी बहुत ही कम खर्च में आपको कई अच्छी जगह घूमने के लिए पैकेज लाया है.
यह जगह सैलानियों के लिए सबसे खास जगह मानी जाती है.अभी अगर नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है.
आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस खास ऑफर के बारे में…..
यात्रा का कार्यक्रम-
टूर पैकेज में लखनऊ स्टेशन या लखनऊ एयरपोर्ट से आपको कार से नैनीताल ले जाया जाएगा. रास्ते में आपको भीमताल में आराम करने के लिए रोका जायेगा. रात के आराम के बाद अगली सुबह यात्री मुक्तेश्वर के साइटसीन के लिए निकलेंगे. भीमताल में आराम करने के बाद आपको भी सुबह नैनीताल की यात्रा के लिए निकलेंगे.
नैनीताल पहुंचने के बाद आप सत ताल,नौकुचिया ताल, लवर प्वाइंट और नैना देवी मंदिर घूमेंगे.नैनी झील में वोटिंग के लिए आपको अपने खर्च से वोटिंग करना पड़ेगा. वापसी के समय यात्री भीमताल में आराम करेंगे.भीमताल में नाश्ता करने के बाद यात्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
कितने का है यह टूर पैकेज-
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस टूर पैकेज में आपका टोटल खर्च 20240 रुपए हैं. टूर पैकेज के दौरान आपको ठहरने के लिए होटल,खाना उपलब्ध कराया जाएगा. आपको दोनों समय भोजन आईआरसीटीसी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.