लोग घूमने का शौक रखते हैं.लोग घूमने के लिए देश के साथ-साथ विदेशों में भी जाते हैं. IRCTC के द्वारा अक्सर खास टूर पैकेज लाया जाता है जिसके तहत बेहद कम पैसे में कई अच्छे जगहों पर लोग घूमने जाते हैं. लोग विदेश में घूमने जाना चाहते हैं लेकिन बजट सही नहीं होने के कारण लोग घूमने नहीं जा पाते हैं.
आप भी कम पैसे में विदेश घूमने जाना चाहते हैं. तो आप एक ऐसा देश है जहां कम पैसे में आप अपने विदेश घूमने का शौक पूरा कर सकते हैं. यह देश है मालदेव. हिंद महासागर में स्थित यह देश हमेशा ही टूरिस्टो को लुभाता रहा है. यह जगह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी फेवरेट जगह है.
अगर आप बहुत ही कम पैसे में मालदेव का सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको यह मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी के द्वारा इस टूर पैकेज को मैजिकल मालदीव नाम दिया गया है. आइए हम आपको बताते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से…..
यात्रा का कार्यक्रम-
यह यात्रा मे पहले दिन तो रिश्तो को मालदीव के मार्ले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होटल लेकर जाएगा. होटल में पूरे दिन और पूरी रात रुकने के बाद आप दूसरे दिन होटल से बाहर जाकर बाहर के फेवरेट जगहों का मजा ले सकते हैं.
साथ ही साथ टूरिस्ट डॉल्फिन देखने भी सबमरीन क्रूज जा सकते हैं.आपको बता दें कि इस क्रूज़ पर जाने के लिए पैसे आपको खुद ही देने पड़ेंगे. इस टूर के दौरान आप पानी के नीचे बने होटल में डिनर करने भी जा सकते हैं.
कितने का है यह टूर पैकेज-
यह मालदीव की यात्रा चार रात और 5 दिन का टूर पैकेज के लिए आपको 46000 रुपए का खर्च आएगा. इस यात्रा में आप को रोकने के लिए डीलक्स होटल की व्यवस्था की जाएगी और साथ ही साथ डिनर और ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा ही कराई जाएगी.आईआरसीटीसी के द्वारा आप बहुत ही कम पैसे में मालदीव का सफर कर पाएंगे.