Homeलखनऊजेवर एयरपोर्ट के निर्माण से मेरठ के खेल उद्योग को मिलेगी नई...

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से मेरठ के खेल उद्योग को मिलेगी नई उड़ान,इस इंडस्ट्री का भी होगा विकास

उत्तर प्रदेश में मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी शिलान्यास हो चुका है.उत्तर प्रदेश का विकास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण ज्यादा होगा. गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट के निर्माण से खेल होते हुए एक नई उड़ान मिलेगी.

एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल टर्मिनल को ट्रांसपोर्ट हब के रूप में बनाया जा रहा है. इसकी सामान ढोने की क्षमता 20 मेट्रिक टन होगी.

मेरठ में क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबाल, टेबल टेनिस, वालीबाल व हाकी के साथ-साथ कई अन्य खेलों के उपकरण भी बनाए जाते हैं. मेरठ में लगभग 15 सौ करोड़ का खेल उद्योग है. यहां से दुनिया के लगभग 200 देशों को खेलों का सामान भेजा जाता है. अभी मेरठ से ज्यादातर सामान समुद्र के रास्ते से विदेश भेजे जाते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से सामान विदेशों में भेजा जाता था लेकिन अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो जाने के बाद आसानी से सामान विदेशों में भेजा जाने लगेगा.

प्रदेश सरकार दे सकती है सब्सिडी

मेरठ से लगभग दुनिया के सबसे ज्यादा देशों में टेबल टेनिस का उपकरण भेजा जाता है.मेरठ के एक बड़े उधमी जिनका टेबल टेनिस का सामान 100 से ज्यादा देशों मे भेजा जाता है उनका नाम राकेश कोहली है. राकेश कोहली का कहना है कि पहले सरकार समुंद्र के राज्य सामान भेजने पर सब्सिडी देती थी. उम्मीद है कि अब फ्लाइट के माध्यम से सामान भेजने पर भी सरकार सब्सिडी दे.

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लोग आसानी से अपने खेल उपकरण विदेशों में भेज पाएंगे.जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के बाद अब सामान भेजने में किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम नहीं होगा और साथ ही साथ समय का भी बचत होगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular