HomeलखनऊKanwar Yatra 2022 : यूपी के इन रूटों पर हर शुक्रवार से...

Kanwar Yatra 2022 : यूपी के इन रूटों पर हर शुक्रवार से सोमवार दोपहर तक रहेगा रूट डावर्जन लागू,इन वाहनों कि नहीं होगी एंट्री

कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर शुक्रवार से सोमवार तक रूट डायवर्जन किया गया है। कमरिया जिस रास्ते से जाएंगे उधर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है और वही छोटे वाहन परिवर्तित मार्ग से जाएंगे।

आगरा एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहाकि, कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए रूट डायर्वजन व्यवस्था लागू की गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार से सोमवार दोपहर तक रूट डायवर्जन लागू होगा। एटा की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन जैथरा-अलीगंज, फर्रुखाबाद होते हुए जाएंगे।

एटा से आने वाले वाहनों का रूट जानें-

एटा की तरफ जाने वाली हल्के वाहन और रोडवेज बस बाईपास से अमांपुर के रास्ते कादरगंज होकर जाएंगे। सिकंदराराऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन अलीगढ़, जवा, नरौरा होते हुए गुन्नौर होते हुए बदायूं जाएंगे। मथुरा व हाथरस से बरेली जाने वाली रोडवेज बसें बाईपास से बिलराम रोड होती हुई कासगंज बस स्टैंड तक आएंगे।

अलीगढ़ से आने वाले वाहनों का रूट जानें
अलीगढ़ से आने वाली रोडवेज बसें अमांपुर तिराहा होती हुई सिढ़पुरा की ओर जाएंगी। जबकि हल्के वाहन गोरहा नहर होते हुए चांडी व सहावर की ओर भेजे जाएंगे। अलीगढ़ से आने वाले मालवाहक वाहन पनैठी पर ही रोके जाएंगे। अलीगढ़ से वाहन जवा, डिबाई, नरौरा होते हुए बरेली, बदायूं की ओर जाएंगे। अलीगढ़ की ओर से आने वाले छोटे वाहन बाईपास से प्रवेश करेंगे और गोरहा नहरपुल से चाड़ी चौराहा सहावरा गंजडुंडवारा होते हुए बदायूं-बरेली की ओर जाएंगे। 2 साल बाद कावड़ यात्रा शुरू हुई हैैैैैैैैैैैैैैैैैैै जिससे भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रही देखने को मिल रह उत्साह देखने कोफी उत्साह देखने को मिल रही  ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular