HomeगोरखपुरLPG गैस सिलेंडर, पैट्रोल और डीजल के बाद अब उत्तर प्रदेश में...

LPG गैस सिलेंडर, पैट्रोल और डीजल के बाद अब उत्तर प्रदेश में बढ़ा ब्रेड और इन खाद्य पदार्थों का भाव, यहां देखे डिटेल्स

एक तरफ जहां डीजल पेट्रोलियम के कीमत लगातार बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ एलपीजी की कीमत भी लगातार बढ़ते ही जा रहा है. एलपीजी गैस की लगातार बढ़ती कीमत का जनता के द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.

एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम और डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के साथ-साथ अब ब्रेड और पाव के साथ कई खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़ गए हैं.बता दें कि उत्तर प्रदेश में ब्रेड और पाव की कीमत में ₹5 की बढ़ोतरी हो गई है वहीं चीनी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही साथ कई तरह के खाद्य पदार्थ जैसे चाऊमीन और पाव भाजी इन सब के कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है.

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण कच्चे खाद्य सामग्री के परिवहन का खर्चा भी अब बढ़ गया है.ऐसे में 700 ग्राम वाला ब्रेड का जो पैकेट पहले 45 रुपये में मिलता था, अब वह 50 रुपये का हो गया है। 300 ग्राम वाला ब्रेड का पैकेट 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये का हो गया है। 350 ग्राम वाला ब्राउन ब्रेड 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये की हो गई है। 12 पीस वाला पाव का पैकेट 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये का हो गया है। 3600 रुपये प्रति कुंतल के भाव वाली चीनी चार हजार रुपये प्रति कुंतल हो गई है।

उत्तर प्रदेश के हलवाइयो ने बताया कि आने वाले सीजन में इसकी कीमत और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. हलवाईयों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमत के कारण गाड़ियों का भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है और इसके साथ ही साथ एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत भी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में खाद्य पदार्थों का कीमत बढ़ना लाजमी है.

फास्ट फूड पहले प्रति प्लेट वर्तमान में प्रति प्लेट-

डोसा –
पहले -90 रुपये, अब -100 रूपए

छोले भटूरे-

पहले- 75 रुपये, अब -80 रुपये

पाव भाजी –
पहले -75 रुपये, अब -85 रुपये

चाऊमीन –
पहले -85 रुपये, अब -95 रुपये

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular