अगले महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के बढ़ गई वहीं दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत आम जनता के बजट को खराब कर रहा है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने लगी है.
कई महीनों से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹150 की बढ़ोतरी हो सकती है. हर महीने के 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर कीमतों की समीक्षा करती है.ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नवंबर महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹150 की बढ़ोतरी होगी और अगर ऐसा हुआ तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹1000 से भी ऊपर जा सकते हैं.
तेल कंपनियों की ओर से गैस डीलर को नई दरों के जो रुझान बताया गया है उसके अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹150 की बढ़ोतरी हो सकती है और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹250 की बढ़ोतरी हो सकती है. तेल कंपनियों के द्वारा इस महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹15 की बढ़ोतरी की गई थी. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹3 घटाया गया है.
गैस सिलेंडर सितंबर में ₹25 महंगा हुआ था और अक्टूबर में ₹15 महंगा हुआ था.आपको बता दें कि कई शहरों में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत का विरोध होने लगा है.दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार जैसे कुछ राज्यों में एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है जिसका सीधा असर जनता के बजट पर पड़ रहा है.