लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के बीए अर्थशास्त्र के टॉपर छात्र को लविवि में ही परास्नातक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार अपने पिता की स्मृति में श्रीविद्या प्रकाश मेमोरियल स्कॉलरशिप योजना लॉन्च करने जा रहे हैं। डॉ. राजीव कुमार लविवि के पूर्व छात्र रह चुके हैं। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएन सक्सेना और प्रो. अग्रवाल स्वयं हैं। अर्थशास्त्र में टॉप करने वाला छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा। इसके लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। अगर टॉपर छात्र दूसरे विवि से पीजी करता है तो उसके निचले क्रम को वरीयता दी जाएगी। चयनित छात्र को दो वर्ष तक एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के चयन के लिए नियम व मानक तय कर दिए गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र के नाम पर अंतिम मुहर कुलपति लगाएंगे।
Lucknow news- अब अर्थशास्त्र के टॉपर को पीजी में मिलेगी छात्रवृत्ति, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अपने पिता की स्मृति में लॉन्च करेंगे योजना
By Rahul Kumar
0
53
RELATED ARTICLES
- Advertisment -