गौरीगंज (अमेठी)। जिले में कोरोना संक्रमित फिर मिलने लगे हैं। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग स्थानों से 1080 लोगों की एंटीजन जांच कराई।
रिपोर्ट में अमेठी ब्लॉक के अलग-अलग गांव के तीन और गौरीगंज व शाहगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के एक-एक लोग कोरोना संक्रमित मिले। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि संक्रमित लोगों के उपचार व निगरानी की व्यवस्था की गई है।
जिले में अब तक 3727 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमितों में उपचार के बाद 3683 ठीक हो गए। 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में आठ संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। (संवाद)